“People for Nation” Shanti March in Delhi on date : 21/02/2016
from Rajghat to Jantar-Mantar
पिछले दिनों भारत की
राजधानी दिल्ली में “JNU” में
जो कुछ भी
हुआ उसने हर
भारतीय नागरिक को सोचने
पर मज़बूर कर
दिया कि आज
जब हमारा देश
कई प्रकार की
सामाजिक एवं आर्थिक
समस्यायों से जूझ
रहा है, उस
समय में भारत
में ही एक
ऐसा युवा वर्ग
भी है जो
भारत में ही
रहकर भारत के
विरोध में नारे
लगा रहा है।
आज जहाँ भारत
के नागरिकों में
देश भक्ति की
भावना कम होती
दिख रही है,
तो ऐसे समय
में ऐसी देश
विरोधी गतिविधियों का बढ़ना
देश के भविष्य
के लिए एक
बड़ा खतरा बनता
दिख रहा है
। लेकिन 21 फरवरी
2016 को राजघाट से लेकर
जंतर-मंतर तक
जो शांति मार्च
निकाला गया उससे
यह साबित हो
गया कि देश
के ग़द्दार कितनी
भी कोशिश कर
लें वह हमें
तोड़ नहीं सकते।
यह शांति मार्च
21 फरबरी सुबह 9 : 00 बजे से
राजघाट से आरम्भ
हुआ । भारतीय
सेना के पूर्व
सैनिकों की अगुआई
में इस मार्च
में लगभग 40 हज़ार
लोगों ने भाग
लिया । भाग
लेने वालों ने
भारत में रहकर
भारत के खिलाफ
नारे लगाने वालों
के विरोध में
प्रदर्शन किया और
भारत माता की
जय, वन्दे मातरम्
के जय घोष
के साथ पैदल
चलते गए। प्रशासन
के अछे परिवहन
नियंत्रण के कारण
कोई अप्रिय घटना
तो नहीं घटी,
किन्तु भारी ट्रैफ़िक
जाम से लोगों
को परेशानी अवश्य
हुई। इसके बावजूद
उन लोगों ने
जाम में रुककर
भी शांति मार्च
में भाग ले
रहे लोगों का
उत्साह बढाया। इस मार्च
की विशेषता यह
थी कि हर
धर्म, वर्ग जाति
के लोगों ने
इसमे भाग लिया,
और उन लोगों
को चेतावनी दी
कि हम भारत
वासियों को आपस
में बांटना, लड़ाना
इतना आसान नहीं
है। मैं धन्यवाद
करना चाहता हूँ
उन सभी का
जिन्होंने इस रैली
में भाग लेकर
देश की एकता
एवं अखंडता का
इतना विशाल रूप
दिखाया जो की
भविष्य में अच्छे
परिणामों को जन्म
देगा।
“जय हिन्द”